इंजीनियर श्री ब्रजपाल सिंह बहुत ही जुझारू व कर्मठ युवा नेता है | नगीना के हिन्दू इंटर कालेज से 12 वी की पढ़ाई के बाद , इंजीनियारिंग (B.Tech, Communications Engineering ) की पढ़ाई , गौतम बुद्ध नगर के गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से की, उसके उपरांत मास्टर डिग्री (M.Tech, Communications Engineering ) भी गौतम बुद्ध नगर के गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से की है |
युवा श्री ब्रजपाल जी पर बहन कुमारी मायावती जी ने विश्वास किया और नगीना विधानसभा की जनता की सेवा के लिए श्री ब्रजपाल जी को आदेश दिया है |